जालौन पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा कामयाब

Jun 12, 2023 - 18:02
 0  102
जालौन पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा कामयाब

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन एसओजी व सर्विलेंस टीम एवं थाना मोहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गोहन क्षेत्र अंतर्गत सहा मोहन रोड बम्बी पुलिया पर संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्धाे को रोका गया तो संदिग्धाे द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई बचाव में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की गईं जिसमें परिणाम स्वरूप वांछित हिस्ट्रीशीटर एनामिया अभियुक्त सत्यपाल सिंह गुर्जर उर्फ सब्जा पुत्र मुंशी सिंह निवासी ग्राम केथोदा थाना हिंडोली जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला सुभाष नगर थाना स्टेशन रोड जिला मुरैना मध्यप्रदेश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ तथा भारत पचौरी उर्फ डोलू पुत्र रामचरण निवासी मोहल्ला उत्तम पुरा थाना स्टेशन रोड जिला मुरैना मध्य प्रदेश एवं अभिनव शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी मोहल्ला महावीर पुरा थाना सिटी कोतवाली जिला मुरैना मध्य प्रदेश सेहत कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार हुए घायल गिरफ्तार अभियुक्त सत्यपाल सिंह गुर्जर को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया अभियुक्त के कब्जे से 03 अदद जिंदा अवैध तमंचा जिंदा एवं खोखा कारतूस एवं रुपए 22,500 / नगदी एवं मोटरसाइकिल नंबर एमपी 0 6 m y 5827 बरामद हुई पूछताछ के द्वारा अभियुक्त ने बताया विगत दिनों से जनपद में थाना कोच नदीगांव मे हुई चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया चोरी की घटनाओं से संबंधित जो सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम इस प्रकार है थाना कोतवाली प्रभारी मय टीम एसओजी प्रभारी व सर्व लाइंस टीम की सहयोग से कामयाबी हासिल की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow