विवाहिता को प्रताड़ित करने पर पुलिस ने ससुरालीजनों पर लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) थाना रेढर के ग्राम क्योलरी निवासिनी शालू पत्नी पप्पू कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे ससुरालीजन पति प्रशांत पुत्र महेंद्र कुशवाहा ससुर महेंद्र देवर छोटे और ननद रच्छा मुझे प्रताड़ित करते हुए मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं शालू की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 257/24 धारा 85/351(2)बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






