आटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 5, वाहन चोर गिरफ्तार

Nov 17, 2024 - 17:38
 0  180
आटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 5, वाहन चोर गिरफ्तार

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी जालौन। श्रीमान अपर पुलिस महानिेदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाांसी परिक्षेत्र, झाांसी के निेदेशन में पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्वलांस टीम कोतवाली उरई एवं थाना आटा पुलिस टीम द्वारा अभ्यस्थ वाहन चोर 05 शातिर चोरो को 11 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दिनांक 17.11.2024 को एसओजी/सदविलांस टीम कोतवाली उरई व थाना आटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, के दौरान चेकिंग करते संदिग्ध लटुेरे, वाहन चोर / वांदित अपराधी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कानपुर झांसी हाईवे के समीप संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास वन विभाग की नर्सरी के सामने से जनपद में अलग-अलग जगह पर चोरी का अंजाम देने वाले गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 11 आदत मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। जालौन पुलिस ने जब इनका आपराधिक इतिहास खंगाला तो इनका ये लोग पूर्णतया पेशेवर अपराधी निकले। इन साथी अपराधियों का जनपद तथा गैर जनपद में कई संगीन अपराधों तथा धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम 1- प्रवेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू पुत्र पन्नालाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कहरार थाना आटा जिला जालौन,

2-- सूर्यांश पांचाल उर्फ सूर्य पुत्र कुलदीप पांचाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी खरका थाना डकोर जनपद जालौन,

3-- आकाश राजपूत पुत्र धर्मपाल सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी सुनहटा थाना आटा जनपद जालौन,

4-- राहुल पुत्र रमेश चंद्र बर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चुर्खी बाईपास कोतवाली उरई जिला जालौन

,5-- अनूप कुमार पुत्र अजय बरार उम्र 25 वर्ष निवासी चुरकी बाईपास कोतवाली उरई जनपद जालौन, 

इन पांचों शातिर अपराधियों के ऊपर जिले में तथा जिले के बाहर कई संगीन अपराधों में मुकदमा पंजीकृत है। जालौन पुलिस इन शातिर अपराधियों से चोरी हुई अन्य मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करा रही है। तथा सभी अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली उरई में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow