दबंगों ने विकलांग की कॉलोनी का जबरन ताला तोड़ कर किया कब्जा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन मामला जनपद जालौन की कालपी के कांशीराम आवास कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां पर रहमान पुत्र दिलदार को ब्लॉक नंबर 9 आवास नंबर 100 की कॉलोनी एलोट हुई थी । जो काफी समय से वहां पर रह रहा था कुछ दिन पहले 10 जुलाई को वह किसी काम से परिवार सहित अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया था। 14 जुलाई को जब दिलदार अपने घर वापस लौटा तो उसके आवास पर किसी दूसरे का ताला लगा पाया । उसका ताला किसी ने तोड़ कर अपना ताला लगा दिया था । रहमान ने जब इस बात का पता लगाना चाहा तो वहां रहने वालो ने उसे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया । शिकायतकर्ता रहमान पेशे से मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है वह अत्यंत गरीब है । इसी बात का फायदा उठाकर दबंगों ने उसकी गैरमौजूदगी में उसके आवास का ताला तोड़कर उस पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की है। पीड़ित ने आज इस बात की सूचना कालपी कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर की है। पीड़ित रहमान ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे उसकी एलाट कॉलोनी वापस कराई जाए तथा दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए । पीड़ित ने दबी जुबान से कहा की उसे शक है कि दबंगों ने उसका गृहस्ती का सामान भी गायब कर दिया होगा ।
What's Your Reaction?