बाजारो व नगरो में खुलेआम चल रहा गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार

Jul 14, 2023 - 18:26
 0  34
बाजारो व नगरो में खुलेआम चल रहा गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक इस्तेमाल होम डिलीवरी कर्मियों की मिलीभगत से घरेलू गैस सिलेंडर मिल जाते हैं वहीं कुछ लोग जिनके साल में कम सिलेंडरों की खपत होती है वह सब्सिडी के लालच में अपनी कॉपी दूसरों को दे देते हैं जिसके कारण गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का धंधा फल-फूल रहा है।

बताते चलें कि कालपी नगर में गैस रिफिलिंग का कारोबार खुलेआम चल रहा है। घरेलू सिलेंडरों से निकालकर फुटकर में छोटे गैस सिलेंडरों में गैस 100 से 120 रुपए किलो के हिसाब से भरी जा रही है। बिना सुरक्षा के खुलेआम चल रहे इस कारोबार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मालूम हो कि कालपी नगर से लेकर तहसील क्षेत्र के कई जगहो में गैस चूल्हा दुकानदार अपनी दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। वह घरेलू गैस सिलेंडरों से निकालकर दो लीटर तथा पांच लीटर के सिलेंडरों में भरकर गैस बेची जा रही है। कालपी नगर के मुहल्ला टरननगंज , महमूदपुरा , हरिगंज, आलमपुर, मनीगंज, निकासा, जुलेहटी, मिर्जामंडी, इसके अलावा जोल्हुपुर, कदौरा, बबीना, महेवा, आटा, और भी कई जगह यह धंधा खूब चल रहा है। यहां पर सुबह से शाम तक गैस का व्यापार होता है। घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर 100 से 120 रुपए किलो के हिसाब से बेची जा रही है। आसमान के बरस रही आग, तापमान में हुई वृद्धि के कारण गैस रिफिलिंग के समय निकलने वाली गैस कभी भी हादसा हो सकता है। घरेलू गैस सिलेंडरों से कारों में भी रिफिलिंग की जा रही है। यह वाहन सड़कों पर बगैर परमिट फर्राटे से घरेलू गैस से दौड़ रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन गैस के रिफिलिंग के कारोबार को बंद कराने के लिए कोई प्रयास नहीं करता है। जिससे यह धंधा बेरोकटोक फलफूल रहा है।

सस्ती यात्रा के लालच में भरवाते हैं एलपीजी

सस्ती यात्रा के चक्कर में न तो वाहन स्वामियों को इसकी फिक्र है और न ही प्रशासन को कोई चिंता। बात यहीं तक सीमित नहीं है। इससे आगे का बिंदु यह है कि जिन वाहनों को सीएनजी के रूप में पंजीकृत किया गया है उनमें सीएनजी भरवायी कहां से जाती है, इस बारे में कभी जांच नहीं की । ऐसे में यहां पर रसोई गैस की रिफिलिंग का धंधा चमका है। नगर व तहसील क्षेत्र के कई जगह इसकी रिफिलिंग की जा रही है फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों को यह नजर नहीं आती। रसोई गैस के एक सिलेंडर की रिफिलिंग 1100से 1200 रुपये में की जाती है।

वाहनों में लगे गैस सिलेंडरों में हो रही है गैस रिफिलिंग

दोनों नगरों में एलपीजी से चलने वाले वाहनों की संख्या काफी है। वहीं पेट्रोल के नाम पर पंजीकृत कारे भी अलग से किट लगवाकर गैस से ही चलायी जा रही है। वाहन मालिक सुबह ही गैस रिफिलिंग की दुकानों पर गाड़ी में लगे सिलेंडर में गैस भरवाने के लिए गाड़ी लगा देते हैं। वह ब्रांडेड कंपनी की बजाय घटिया गैस किट लगाकर चलाए जा रहे इन वाहनों में हमेशा ही यह खतरा बना रहता है कि न जाने कब हादसा हो जाए ।

इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कब की जाएगी

अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कब, जिससे अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार बंद हो, वहीं गैस की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई कब की जाएगी जब बड़ा हादसा हो जाएंगा  

कभी भी हो सकता है हादसा

बाजार में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस भरी जा रही है। कोई भी सुनने-देखने वाला नहीं है। 

घरेलू सिलेंडर से चार पहिया वाहन में भरी जा रही गैस।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow