बसपा सुप्रीमो मायावती ने समीक्षा बैठक में सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल की जमकर लगाई लताड़
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक में बसपा सुप्रीमो एवं प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल मुकेश अहिरवार के द्वारा संगठन में शिथिलता एवं गड़बड़ी को लेकर जमकर लताड़ लगाई।
बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने समूचे प्रदेश के नेताओं की समीक्षा बैठक लखनऊ में बुलाई थी इस दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल मुकेश अहिरवार को प्रदेशीय नेताओं के सामने संगठन में गड़बड़ी करने के मामले को लेकर जमकर लताड़ लगाई।सूत्रों की अगर मानें तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां तक कह डाला कि मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल मुकेश अहिरवार ने पार्टी के चंदे के पैसे से अपने शोक पूरा करने का काम किया है तथा संगठन को बढ़ाये जाने की बजाय गर्त में पहुंचाने का काम किया है।सूत्र तो यह भी बताते है मुकेश अहिरवार की इस कार्यप्रणाली से नाराज होकर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने उनके रिटायर्डमेंट तक की तारीख बता दी है। यह भी सूत्र बताते है कि मुकेश अहिरवार ने संगठन के उच्च पद पर रहते हुए अपने ज्यादातर नाते रिश्तेदारों को पार्टी का पद देने का काम किया है साथ ही बुंदेलखंड में पार्टी संगठन को दो गुटों में भी विभाजित करने का काम कर दिखाया है।
What's Your Reaction?