दहेज हत्या में पुलिस ने पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोंच (जालौन)- कोतवाली अंतर्गत ग्राम चन्दुर्रा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता को फांसी पर लटका कर मौत के घाट उतारने बाले पांच लोगों के बिरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीती 8 दिसम्बर को ग्राम चन्दुर्रा में 23 वर्षीय रीना राठौर को उसके ही पति सहित पांच लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताड़ना देकर फांसी पर लटका कर हत्या कर दी थी जिसकों लेकर मृतका के पिता विनोद कुमार निबासी ग्राम बेड़ा थाना कैलिया ने आरोपितों के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज में लाखों रुपये की नगदी व एक मोटरसाइकिल नही देंने को लेकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित पति धीरज राठौर ससुर पूजन राठौर सास कमला चचेरी ननद खुशबू देवर राहुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है कोतवाली के प्रभारी निरिक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें आरोपित पति धीरज राठौर व ससुर पूरन राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको जेल भेजा गया है अन्य तीन आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
What's Your Reaction?