सफाई कर्मचारी के सफाई न करने पर पालिका में की शिकायत
कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर मरई माता पर तैनात सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आता है जिससे मुहल्ले में गंदगी फैली रहती है जिसके कारण गम्भीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है जबकि सफाई नायक इसी लिए नियुक्त किये जाते हैं कि वह प्रतिदिन अपने कार्य क्षेत्र में जाकर सफाई व्यबस्था को देखें लेकिन उदासीनता के चलते शिकायत मिलने पर भी सफाई नायकों के विरुद्ध पालिका अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है उक्त समस्या को लेकर बाल्मीकि मुहल्ला के निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष/अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए सफाई व्यबस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है इस दौरान प्रेमा करिश्मा राजबीर शिवा गुड्डन देवी गोलू सोनू सुमित गौरब प्रिंस मंगल सिंह किशन दिव्यांश पंकज धीरेंद्र बॉबी सहित तमाम मुहल्लावासी मौजूद है।
What's Your Reaction?