बैंक मैनेजर ने दलाल के साथ मिलकर किसान के केसीसी के हड़पे ₹500000

Mar 17, 2025 - 18:32
 0  242
बैंक मैनेजर ने दलाल के साथ मिलकर किसान के केसीसी के हड़पे ₹500000

कोंच (जालौन) दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर के मुहल्ला गांधी नगर निवासी राम शरण पुत्र ग्यासी लाल ने प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मार्कण्डेश्वर तिराहा स्थित आर्यावर्त बैंक में ऋण लेने हेतु दलाल आशुतोष कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी नया रामनगर उरई के माध्यम से आवेदन किया था शाखा प्रबंधक व दलाल ने मुझसे सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिये बाद में पता चला कि मेरा 5 लाख का ऋण पास हो गया है और मेरा रुपया शाखा प्रबंधक व दलाल आशुतोष ने मिलकर निकाल लिया और मुझे रुपया नहीं दिया गया मेरे ऋण का रुपया बैंक मैनेजर से मिलकर आशुतोष ने 3 लाख 80 हजार रुपया एकाउंट नम्बर 295166510000004 राठ रोड उरई स्थित श्रीराम ट्रेडिंग कम्पनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं जो मेरा खाता नहीं है और मुझे पैसा नहीं मिला राम शरण ने प्रभारी अधिकारी से बैंक मैनेजर व आशुतोष के खिलाफ कार्यवाही कर रुपये दिलाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow