समरसेविल मोटर फुंकने से ठप्प नलकूप को सुधारने में जुटे कर्मचारी

Mar 13, 2025 - 19:29
 0  45
समरसेविल मोटर फुंकने से ठप्प नलकूप को सुधारने में जुटे कर्मचारी

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने लगी है।

स्थानीय नगर के मोहल्ला हरीगंज में स्थापित जल संस्थान के नलकूप नंबर दो में विद्युत की तकनीकी गड़बड़ी से समरसेविल मोटर फुक जाने से कई मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था धड़ाम हो गई। जबकि जलस्तर घटने से आलमपुर मुहल्लों का नलकूप से पानी कि सप्लाई प्रभावित हो रही है।अवर अभियंता वासिद अली विभागीय कर्मचारियों के साथ नया समरसेविल मोटर रात में ही फिट करने में जुटे हुए है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।

 अवर अभियंता ने जानकारी देते हुये कहा कि कस्बा के मोहल्ला हरीगंज समेत कई मोहल्लों में पानी संकट गहराया है।यह समस्या पंम्प की मोटर फुक जाने से उत्पन्न हुई है ।रमजान और होली जैसे दो - दो महत्वपूर्ण पर्व एक साथ होने से पानी की किल्लत को लेकर आम नागरिक बुरी तरह परेशान हैं ।सुधरने में हुये विलंब से हालात संतोष जनक नहीं है ।हालांकि जे ई जलकल कालपी वाशिद अली ने दूरभाष पर हुई वार्ता में भरोसा दिलाया कि सभी लोग व्यवस्था में सहयोग दें।विभाग के द्वारा पूरा प्रयास जारी है। जल्द ही पानी की सप्लाई पूर्व की तरह चालू करवा दी जाएगी।

फोटो - नलकूप ठीक कराने में जुटे जेई के साथ कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow