पुलिस उपाधीक्षक की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई जुम्मे की नमाज
ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन।संभल की घटना तथा 6 दिसंबर की वजह से शुक्रवार को पुलिस प्रशासन दिनभर अलर्ट रहा। प्रशासन तथा पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच कालपी की दर्जन पर भर मस्जिदों में जुमें की नमाज संपन्न हो गई।
स्थानीय नगर की शाही जामा मस्जिद बड़ा बाजार, खानकाही मस्जिद राजेपुरा, बड़ी मस्जिद जुलैहटी, मुड़िया गुंबद मस्जिद गल्ला मंडी, मखदूमिया मस्जिद रावगंज, तहसील मस्जिद,सुभान मस्जिद हरीगंज आदि के अलावा गुलौली गांव की तीन मस्जिदों में जुमे की नमाज सामूहिक रूप से शान्ति पूर्वक हजारों नमाजियों द्वारा अदा की गई। शुक्रवार की सुबह से उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह प्रभारी क्षेत्रधिकारी अवधेश सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, शिवम सिंह सेंगर ,रामगंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह भ्रमण शील रहे तथा पुलिस जवानों के साथ मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। इसके अलावा मुन्ना फुल पावर चौराहा , टरनंनगंज बाजार समेत विभिन्न स्थानों में भी प्रशासनिक पुलिस तथा खुफिया विभाग के कर्मचारी सक्रिय बने रहे। इससे पहले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक की मौजूदगी में ड्रोन उड़ा करके कई स्थानों की निगरानी की गई
फोटो- पुलिस जवानों के साथ मस्जिदों के ड्यूटी में तैनात अधिकारी
What's Your Reaction?