घर में घुसकर किशोरी से तीन युवकों ने की दुष्कर्म की कोशिश, फाड़े कपड़े

Dec 7, 2024 - 08:12
 0  191
घर में घुसकर किशोरी से तीन युवकों ने की दुष्कर्म की कोशिश, फाड़े कपड़े

कोंच (जालौन) -कोतवाली अन्तर्गत ग्राम चमरसेना में घर में अकेली किशोरी को पाकर गांव के ही तीन आरोपितो ने उसके साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ डाले विरोध करने पर उसकी मारपीट भी की है किशोरी आरोपितों के चिंगुल से किसी तरह छूटकर भाग गयी पुलिस अब किशोरी के लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।

घटना बीती 5 दिसम्बर की है चमरसेना में एक 17 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी तभी आरोपित गलत कार्य करने के इरादे से उसके घर में घुसे और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए विरोध जब उसने किया तो उसकी मारपीट भी की किसी तरह वह वहां से निकलकर घर से बाहर आ गयी तब आरोपित वहां से भागे किशोरी के पिता उस समय दिल्ली में था जानकारी मिलने पर जब वह घर आया तब अपनी पुत्री को लेकर कोतवाली पहुँचा और आरोपित सूरज मुकेश व मनीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है कोतवाली के एसएसआई अभिलाष मिश्रा का कहना है कि घटना से सम्बंधित तहरीर मिली है जिसके जांच के लिए इलाके हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक को दे दी गयी है जांच उपरांत कार्रवाई होगीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow