उरई से दिल्ली के लिए जल्द मिलेगी सीधी ट्रेन--सपा सांसद

Dec 8, 2024 - 19:02
 0  477
उरई से दिल्ली के लिए जल्द मिलेगी सीधी ट्रेन--सपा सांसद

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) सपा सांसद नारायणदास अहिरवार ने गत शुक्रवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर 50 किमी के अंतराल में बने दो टोल प्लाजा में से एक को हटाये जाने की मांग उठाई जबकि रेलमंत्री से मिलकर श्रम शक्ति एक्सप्रेस को उरई से चलाने की मांग भी उठाई।केन्द्रीय मंत्रियों ने दोनों समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

उक्त बात सरकारी सांसद कार्यालय पर वार्ता करते हुए सपा सांसद नारायणदास अहिरवार ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बताया कि जालौन के आटा एवं एट टोल प्लाजा के बीच 60 किमी का अंतराल होने से इनमें एक टोल को खत्म किया जाये। उन्होंने ने यह भी कहा कि तहसील लहार भिंड से उरई तक झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 552 का एक्सटेंशन स्वीकृति किया जाये तथा गवालियर से कानपुर के लिए सबसे कम दूरी का मार्ग ब्यावसायिक हो जायेगा।

इंसेट---

सांसद ने की रेल मंत्री से ट्रेन चलाने की मांग

उरई। सपा सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर बताया कि गरौठा-भोगनीपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा न होने से स्थानीय दिल्ली जाने के लिए समस्या पैदा होती है।इस लिए कानपुर से दिल्ली जाने वाली श्रम शक्ति एक्सप्रेस का रूट निधारित कर उरई से बढ़ा दिया जाये तो लोगों को दिल्ली जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी।दोनों केन्द्रीय मंत्रियों सांसद बात को सुनकर उसे पूरा करवाये जाने आश्वासन दिया है।इस दौरान सपा नेता राजीव शर्मा, रामबाबू कठेरिया, सनी यादव, प्रताप यादव बजरिया मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow