कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं की खाने से बिगड़ी हालत, एक की मौत
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। डकोर विकास खंड़ के अंर्तगत पड़ने वाली कोतवाली एट क्षेत्र के पिंडारी में स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में खाना खाने के बाद पांच छात्राओं की हालत बिगड़ गये जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया।जहां पर उपचार के दौरान एक छात्रा की मौत हो गयी।इस दौरान पांच में से दो की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया।उधर घटना की जानकारी मिलते ही बीमार छात्राओं का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर खामियों को परखने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?