आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी की विशाल जनसभा व भीम भोज का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कस्बे में स्तिथ महंत भगवत विशाल इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की एक विशाल जनसभा जनसभा एवं भीम भोज का आयोजन किया गया जिससे सैकड़ों कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
गौरतलब है सोमवार को विद्यालय के विशाल प्रांगण में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के तत्वावधान में विशाल जनसभा एवं भीम भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़,राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य आजाद समाज पार्टी के गुलजार सिद्दीकी व अन्य लोग मौजूद रहे
इस दौरान मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ता मजबूती से कमर कसकर तैयार रहें बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गई है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये जमीनी स्तर पर कार्य करना जरूरी है,उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार झूठी है बड़े-बड़े लुभावने वादे कर जनता का वोट हथिया कर लोगों को परेशान करती है इससे निजात पाने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस कर मैदान में उतरे और पार्टी के मजबूत बनाने को का कार्य करें
इस दौरान राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य आजाद समाज पार्टी के नेता गुलजार सिद्दीकी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में जो गलती हुई है वह इस नहीं करनी है यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है ऐसी सरकार बनानी है जो आपके हक की लड़ाई लड़ सके ऐसी सरकार ना बनाएं जिस सरकार में गुंडाराज बढ़ गया है
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक अरविन्द्र भौतिक,विद्यालय प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह,अतुल गौतम,जयश्री,नफीस,अता अहमद,मानसिंह,आलोक,कमलेश सागर,सुखलाल सिंहः पाल आदि हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?