नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक बिकेश बाबू ने संभाला कार्यभार

कोंच (कैलिया) थाना कैलिया के प्रभारी निरीक्षक के पद पर पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन से बिकेश बाबू को तैनात किया है आदेश के अनुपालन में नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक बिकेश बाबू ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है उन्होंने प्रेस से एक संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि वह 2012 बैंच के अधिकारी और वह जनपद प्रयागराज के मूल निवासी है इसके पूर्व डी आई जी झांसी में पी आर ओ समथर थाना के इंचार्ज रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब जनपद जालौन में आकर थाना कैलिया का प्रभार दिया गया है उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के वारे में बताते हुए कहा कि मेरे रहते हुए क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध सहाब बिक्री अराजकता आदि गैर कानूनी कार्य नहीं होने दूंगा और सिर्फ विधि सम्मति ही कार्य संचालित होंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश राज्य की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है जिस पर कड़ाई से नजर रखी जायेगी औऱ अगर कोई भी व्यक्ति गुंडा गर्दी या अपराध कारित करता है तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और जो भी पीड़ित है उसे न्याय दिलाना मेरा प्रथम कर्तव्य है।
What's Your Reaction?






