रोड पर कब्जा करने को लेकर सभासद ने एस डी एम को सौंपा पत्र

Dec 13, 2024 - 16:52
 0  102
रोड पर कब्जा करने को लेकर सभासद ने एस डी एम को सौंपा पत्र

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर एक पूर्वी से सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि मुहल्ले में गाटा संख्या 1409 चकरोड पर नगर पालिका द्वारा खडंजा बिछवाया गया था जिसका प्रस्ताव संख्या वी आर नम्बर 24/27 20 जनवरी 2005 को जिस पर वहां के कुछ दबंग लोगों ने वांस लगाकर जबरन कब्जा कर लिया है जिससे मुहल्ले के लोगों को निकलने में काफी परेशानी जा सामना करना पड़ता है सभाषद ने एस डी एम से सूचना दर्ज कर कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow