संग्रह अमीन ने आरसी के नाम पर डकारे 33000 रूपये

कोंच (जालौन) नगर के मुहल्ला गोखले नगर निवासी लक्ष्मण सिंह कुशवाहा पुत्र सुकू ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पिता के नाम भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोंच में के सी सी कार्ड बना था जिसकी बैंक द्वारा आर सी काट कर तहसील भेज दी थी जिसकी बसूली के लिए तहसील द्वारा नियुक्त अमीन राघवेंद्र को नियुक्त किया था जिसमें मैने राघवेंद्र अमीन को 33 हजार रुपये नगद दिए थे जमा करने के लिए लेकिन अमीन द्वारा रुपया जमा न करते हुए 20 हजार रुपये की रशीद दी वह भी सरकारी नहीं फर्जी है मेरे साथ चार सौ बी सी की गई है लक्ष्मण कुशवाहा ने एस डी एम से मामले की जांच कर मेरे रुपये दिलाते हुए समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






