उरई क्षेत्राधिकारी की कमान संभाली अर्चना सिंह ने
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिले में पदस्थ कुछ क्षेत्राधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने इधर से उधर किया है। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किये गए इन बदलावों के तहत कोंच की क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को सीओ सिटी का दायित्व सौंपा गया है। लगभग दो साल तक कालपी सर्किल में सीओ रहे डॉ देवेन्द्र कुमार पचौरी को अर्चना सिंह के स्थान पर कोंच भेजा गया है। वहीं सीओ सिटी के पद से उमेश कुमार पांडेय को हटाकर लाइन भेजा गया है। नवागंतुक सीओ सदर अर्चना सिंह ने गुरुवार को उरई सर्किल का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने एक संछिप्त भेंटवार्ता में बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है। महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों को कम से कम करने की कोशिश होगी। अपराधियों को खुल्ला नहीं घूमने दिया जायेगा। उनकी गिरफ्तारी कराकर जेल भिजवाया जायेगा। सर्किल के थानों में आने वाले शिकायतकर्ता पुलिस को अपनी पीड़ा बेहिचक बता सकें,इसके लिए जनता के लोगों के बीच विश्वास पैदा किया जायेगा। क्षेत्र में जुआ,सट्टा पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश की जायेगी। यदि कहीं कोई अबैध काम हो रहा है तो उसकी जानकारी करके बंद कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारित कराया जायेगा और शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार कराया जायेगा।
What's Your Reaction?