बारात से वापस लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,कार में सवार दूल्हे के चाचा की मौत,

Dec 16, 2024 - 18:04
 0  183
बारात से वापस लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,कार में सवार दूल्हे के चाचा की मौत,

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा (जालौन)। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुटमूली निवासी आर्यन पुत्र कृपाल अहिरवार की बारात जसौरा अकबरपुर माती के लिए गई थी उक्त बारात मे गांव निवासी दूल्हे के चाचा कृपाल, संदीप, दायशंकर, जितेंद्र, वीर सिँह एक ओमनी गाड़ी से गए थे रविवार को बिदा के बाद वापिस गांव आ रहे थे तभी ग्राम सुजानपुर के पास गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित हो कर खाई मे गिर गई जिससे गाड़ी मे सवार लोगो मे चीख पुकार मच गई राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाल कर सीएचसी भेजा जहाँ हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान कृपाल की मौत हो गई इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिँह ने कहा की शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow