ससुर ने बहु को घर से निकाल कर दर दर भटकने पर किया मजबूर

Apr 12, 2024 - 17:30
 0  356
ससुर ने बहु को घर से निकाल कर दर दर भटकने पर किया मजबूर

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासिनी नेहा पत्नी सोहन ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति दिव्यांग है और काम काज करने में असमर्थ है जबकि ससुर वालादीन आये दिन हम लोगों से लड़ते झगड़ते रहते हैं घटना दिनांक 11 अप्रैल 2024 की है जब मेरे ससुर ने हम दोनों को घर से निकाल दिया जब मैने उनसे बिनती की तो वह वोले कि तुम दोनों की शादी पर मैने 5 लाख रुपये खर्च किये थे उन्हें वापिस करो नेहा ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए जीबन यापन की गुहार लगाई जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow