ओटीएस योजना के लिए पहले दिन 46 लोगों ने करवाया पंजीकरण

Dec 17, 2024 - 09:02
 0  108
ओटीएस योजना के लिए पहले दिन 46 लोगों ने करवाया पंजीकरण

कोंच (जालौन)-  बिजली बिल में एकमुश्म समाधान योजना को जनता को लाभ दिलाने के लिए विधुत विभाग ने छह टीमें नगर व ग्रामीण में पहुँची और ओटीएस का लाभ पहुँचाया इस दौरान तीन लाख रुपये की बकायेदारों से बसूली भी की गई।

सरकार ने एक बार फिर विधुत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना को लागू कर दिया है इस योजना से उन उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिल रही है जिनके पुराने बिल ज्यादा हो गए हैं जिसको लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में छह टीमें बनाई गई विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें अवर अभियंता अमन पांडे अंकित साहनी ने नगर के मोहल्ला गांधी नगर गोखले नगर सुभाष नगर आदि में पहुँची वही ग्राम कूड़ा बरोदा कला भदारी सिकरी आदि में शिविर लगाए गए और जनता को ओटीएस योजना का लाभ दिलाया गया एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य ने बताया कि लोगो को यह योजना का लाभ अधिक से अधिक दिलाने के लिए उनकी टीमें डोर टू डोर कार्य कर रही है पहले दिन उन्होंने 46 ओटीएस किए है जिसमें तीन लाख की बसूली की गई है उनका जो लक्ष्य है उन्हें पूरा करना है वह बकायेदार उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बिल जमा कराएंगे इस दौरान अंशुल साहू आतिफ खान उज्ज्वल तिवारी रणवीर कुशवाहा धीरज कुशवाहा महेंद्र पटेल सन्दीप झा प्रदीप झा गब्बर कृष्ण कांत बाबा आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow