अतिरिक्त कोतवाल ने बैंकों/ए टी एम का किया निरीक्षण
कोंच(जालौन) नगर क्षेत्र में स्थित बैंकों की सुरक्षा व्यबस्था हेतु दिन सोमवार को अचानक ही कोतवाल क्राइम बीरेन्द्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ बैंकों/ए टी एम/ का निरीक्षण किया और शक होने पर संदिग्ध लोगों से पूंछ तांछ की एवं बैंक में उपस्थित होने का कारण जाना उन्होंने उनसे बैंक सम्बंधित प्रपत्र देखे वहीं कोतवाल ने शाखा के अंदर पहुंचकर बैंक कर्मियों से कहा कि किसी प्रकार की घटना होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें और संदिग्धों पर अपनी पैनी नजर रखें बैंक में कोई फालतू व्यक्ति प्रवेश न करे ऐसे आदेश वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्डों को दिए बैंक के अंदर प्रवेश करने से पहले ही बैंक से सम्बंधित कार्य के प्रपत्रों को अवश्य देख लें इस सतर्कता से हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं को रोका जा सकता है वहीं बैंक में लगे अलार्म एवं सी सी टी बी कैमरों को भी चैक किया कि सही काम कर रहा है या नहीं और बैंकों के बाहर दुकानदारों और होटल चालकों से कहा कि तुम लोगों को अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति समझ मे आये तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
What's Your Reaction?