प्राथमिक विद्यालय कैलिया में शोक सभा का हुआ आयोजन
![प्राथमिक विद्यालय कैलिया में शोक सभा का हुआ आयोजन](https://aajtakmedia.net/uploads/images/202412/image_870x_67617b2b737ba.jpg)
कोंच (जालौन) दिनांक 17 दिसंबर 2024 को प्राथमिक विद्यालय कैलिया के सभागार में वरिष्ठ शिक्षक संकुल प्रभारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दिवंगत प्रधान अध्यापक जितेंद्र मोहन जो प्राथमिक विद्यालय पाड़ौरी के प्रधान अध्यापक रहे उनके आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
सभा में उपस्थित शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
इस अवसर पर शिक्षकगण अखिलेश खरे, रामचरण, हरिओम शरण, गजेंद्र, शिवराज सिंह, शिवकुमार, मनीष दुबे, राज किशोर, शरद अरुशिया, साकेत सेठ, अंकित अग्रवाल, दयापाल, लालाराम निरंजन, कर्णवीर, दयासागर, सुरेंद्र सिंह, कमलापति और राहुल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
वहीं सभी ने उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं औऱ
ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को इस कठिन समय में साहस प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति दे।
What's Your Reaction?
![like](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/wow.png)