भदरेखी प्रधान प्रतिनिधि ने गौवंशों को खिलायी गुड़ के साथ रोटी
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) विकास खंड कदौरा क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत भदरेखी में वैसे तो दलित समाज से जुड़ी महिला श्रीमती सुनीता देवी है तथा के विकास का कार्य उनके प्रतिनिधि पति जगदेव अहिरवार ही संभाल रहे है जिनकी कार्यप्रणाली से गांव के लोग भी काफी संतुष्ट नजर आ रहे है। दिनों-दिन बढ़ती शीतलहर में प्रशासन के निर्देशों के तहत गौशाला में बंद गौवंशों के बचाव के लिए सोमवार को महिला प्रधान प्रतिनिधि जगदेव अहिरवार ने आटा थानाध्यक्ष अजय सिंह व ग्रामीण शिवकुमार, प्रीतम सिंह सेंगर, श्याम कुमार चौधरी, मुकेश बीडीसी, सचिन, रामकुमार विश्वकर्मा आदि के साथ मिलकर गौशाला में बंद लगभग 60 गौवंशों को गुड़ के साथ रोटी खिलाकर बढ़ती शीतलहर से बचाने का काम कर दिखाया जो एक सराहनीय कदम ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है। प्रधान महिला प्रतिनिधि जगदेव अहिरवार का कहना है कि शासन व प्रशासन के निर्देशानुसार गौशाला में बंद सभी गौवंशों को शीतलहर से बचाने का हरसंभव प्रयास किया जाये।
What's Your Reaction?