दलित महिला ने दबंगों पर लगाया छेडख़ानी का आरोप

Sep 2, 2024 - 18:11
 0  174
दलित महिला ने दबंगों पर लगाया छेडख़ानी का आरोप

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम गढ़गुवां निवासी श्रीमती लौंगश्री पत्नी धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढगुवां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति धर्मेन्द्र सिंह ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. एक्ट जालौन के यहां परिवादसंख्या 72/2024 धर्मेन्द्र सिंह बनाम राकेश पाल आदि के विरूद्ध धारा 308, 115(2), 352,351 (2) भारतीय न्याय संहिता व 3 (1) दस. एस.सी./एस.टी. एक्ट का दायर किया जिसकी जानकारी मान्नीय द्वारा उक्त लोगो को दी गयी इससे उक्त लोग और अधिक उग्र हो गये है तथा 01 सितंबर 2024 समय करीब 4 बजे प्रार्थिनी अपनी जिठानी श्रीमती सुषमा पत्नी नरेन्द्र सिंह व भतीजा पंकज के साथ अपने खेत पर बाजरा की निराई कर रही थी, तभी उक्त राकेश पाल व उसका पुत्र मयंक, जय नारायन पुत्र शिवदयाल व बब्लू पुत्र काशी प्रसाद प्रार्थिनी के खेत पर आये और प्रार्थिनी के खेत पर जानवरो के लिए बाजरा काटने लगे प्रार्थिनी व उसकी जिठानी ने बाजरा काटने से मना किया तो माँ बहिन की गन्दी गन्दी गालिया देते हुए मादर चोद चमरिया तेरे आदमी ने हम लोगो के खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा लिखाया है, अब तेरे परिवार को बर्बाद कर देगे और राकेश पाल के कहने पर मयंक, जयनारायन व बबलू ने प्रार्थिनी व उसकी जिठानी को बुरी नियत से छेडखानी करने लगे इस दौरान

गाँव के तमाम लोगो को आने पर उक्त लोग यह धमकी देकर चले गये कि तथा जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि आज के बाद खेत में दिखाई दी कि तुम दोनो का वह हाल करूंगा कि गांव के मुंह दिखाने लायक रहोगी। पीड़ित महिला बताया कि उक्त लोग दबंग व प्रभावशाली लोग है उनके भय व आंतक के कारण उक्त लोगो के विरुद्ध कोई गवाही देने को तैयार नहीं होता है थाना कालपी की पुलिस उक्त लोगो से मिली होने के कारण प्रार्थिनी की कोई सुनवाई नही करती है क्योकि प्रार्थिनी के पति ने उक्त लोगो द्वारा किये जा रहे अत्याचार की कोई प्रार्थना पत्र दिये है लेकिन कालपी की पुलिस उक्त राकेश पाल से मिली होने के कारण कोई सुनवाई नही कर रही है। पीड़ित ने महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow