सीएचसी में सीजिरयेशन विधि से महिलाओं की डिलीवरी की व्यवस्था
अमित गुप्ता
कालपी जालौन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्सकों के द्वारा प्रसव पीड़ित महिलाओं के सीजियेरशन ऑपरेशन की व्यवस्था चलाई जा रही है। मंगलवार को चिकित्साधिकारी डॉक्टर विशाल सचान के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम के द्वारा एक गर्भस्थ महिला का सफलतापूर्वक सीजियेरशन ऑपरेशन किया गया है जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर स्थापित है। वही चिकित्सालय में प्रसवोततर केंद्र भी संचालित होता है। जिन गर्भस्थ महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पाती है।उनको बाहर के लिए रेफर कर दिया जाता था। लेकिन अब डॉक्टर विशाल सचान तथा महिला चिकित्सक डॉक्टर रूबी सिंह के द्वारा ऑपरेशन थिएटर में सीजियरेशन विधि से महिलाओं की डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर विशाल सचान ने बताया कि 17 दिसंबर को मोहल्ला कागजीपुरा कस्बा कालपी की रहने वाली एक महिला की सफलतापूर्वक ऑपरेशन थिएटर में सीजियरेशन विधि से डिलीवरी की गई है। जिसमें जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को भी एक महिला डिलीवरी भी की जा चुकी है। चिकित्सा अधिकारी ने जरूरतमंद महिलाओं सीएचसी में चिकित्सीय सुविधा का लाभ हासिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कालपी में यह व्यवस्था लागू हो जाने से नागरिकों को धन तथा समय की बचत होने लगेगी।
What's Your Reaction?