हिंदू एवं मुस्लिम के प्रमुख त्योहार चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी को लेकर हुआ पीस कमेटी का आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। हिंदू एवं मुसलमान के प्रमुख त्योहार चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी के अवसर पर नगर की सफाई व्यवस्था के लिए पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में जिम्मेदार अधिकारियों तथा सफाई नायकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रभावी निर्देश दिए गए।
नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर मंदिरों एवं धर्म स्थलों के आसपास सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाए। साथ ही धर्म स्थलों के आने जाने वाले मार्गों में भी स्वच्छता के पूरे प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा मार्ग में कलई चुना का भी छिड़काव किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी सफाई नायक अपने-अपने क्षेत्र में सफाई की समुचित व्यवस्था मुकम्मल करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, वरिष्ठ लिपिक शिशुपाल सिंह यादव पप्पी, इरफान मंसूरी, बरकत अंसारी सभासद, निजाम अहमद सभासद के अलावा सफाई नायक कमलेश कुमार, विनोद कुमार, वीर सिंह, अनिल कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
What's Your Reaction?