विशाल दंगल में पहलवानों ने कुश्ती लड़ कर हुनर दिखाया
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन आपसी सदभाव तथा हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक सूर्य कुंड के नाम से कालपी तहसील के ग्राम गुलौली में आयोजित विशाल दंगल का उदघाटन उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समीतके अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया गया।
अखाड़े के परिसर में आयोजित दंगल में पहलवानों का परिचय प्राप्त करने के दौरान तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम गुलौली में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों को देखकर यह लगता है की उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखना समाज की नई पीढ़ी के लिए कितना आवश्यक है। विशाल दंगल में इस वर्ष पंजाब, हरियाणा, मथुरा ,बनारस, हमीरपुर फतेहपुर जनपद जालौन कानपुर के नामी ग्रामीहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पहलवानी के हुनर दिखाया दंगल कमेटी के अध्यक्ष हातिम बेगएवं कोषाध्यक्ष पोला बेग तथा पूरी कमेटी के सदस्यों ने पहलवानो को इनाम तथा सम्मान से नवाजा।
दंगल में पहली कुश्ती अनिल पहलवान हरियाणा तथा गोविंद पहलवान खरौद के बीच हुई इसके अलावा कुलदीप पहलवान मथुरा अनिल पहलवान अमिताभ पहलवान फतेहपुर लोकेंद्र भारत उमेश बजरंगी पहलवान अयोध्या सहित दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती में भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन किया।
इस दंगल में प्रमुख रूप से पवनदीप निषाद ग्राम प्रधान किरतपुर नूर बाग ग्राम प्रधान गुलौली महेंद्र गौतम बीमा अधिकारी तथा जुनैद बेग बसपा नेता अमरोधा ने भाग लेकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।
फोटो - गुरौली दंगल का उदघाटन समारोह में शामिल लोग
What's Your Reaction?