सिद्ध पीठ श्रीं बैरागढ़ धाम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Dec 18, 2024 - 07:29
 0  26
सिद्ध पीठ श्रीं बैरागढ़ धाम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन

एट जालौन  नगर पंचायत एट के समीप श्री सिद्ध पीठ बैरागढ़ धाम श्रीं मांता शारदा देवी स्थल पर विशाल भंडारे का बड़े ही श्रद्धा पूर्वक आयोजन किया गया ज्ञात हो नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद कुमार निरंजन उर्फ ( लालजी ) द्वारा प्राचीन स्थल श्री बैरागढ़ धाम पर श्री शारदा माई की असीम कृपा से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक अनवरत चलता रहा उक्त भंडारे में दूर-दूर से आए हुए श्रीं माता रानी के श्रद्धालुओ एवं हजारों भक्तों ने प्रेम पूर्वक भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और इधर नगर पंचायत एट अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद कुमार निरंजन उर्फ लाल जी द्वारा सभी माता के भक्तों को प्रेम पूर्वक एवं श्रद्धा भाव से भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया बताते चले यह वही प्राचीन सिद्ध स्थल है जहां पर माता रानी की कृपा सर्वत्र हमेशा बरसती रहती है और हमेशा माताजी अपने भक्तों का दुख दूर कर कल्याण करती है इसी सिद्ध पीठ स्थल से आल्हा को अमरता का वरदान प्राप्त हुआ था उक्त विशाल भंडारा माता जी के पीछे पवित्र कुंड स्थल पर संपन्न हुआ इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम जी नगर पंचायत एट एवं नगर पंचायत प्रतिनिधि अरविंद कुमार (लाल जी) निरंजन नगर पंचायत एट एवं राजेंद्र सिंह काका व राहुल पचौरी रामपाल सिंह निरंजन दीनानाथ वर्मा मोनू राहुल गंधर्व सीपू बब्बा धर्म वर्मा सुरेश दादी मौसम राजू पेट्रोल गणेश मास्टर धगुआ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow