एट थाने के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने पकड़ी 10 लीटर कच्ची शराब

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन में जुआ सट्टा एवं अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज के थाना कोतवाली एट के प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता के कुशल नेतृत्व मे शराब पकड़ो अभियान के क्रम मे उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कस्बे कोच मोड पेट्रोल टैंक के सामने से कबूतरा परिवार की महिला उषा देवी निवासी कबूतर डेरा एट को दस लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया और थाने मे मुकदमा धारा 60 आबकारी एक्ट मे दर्ज कर लिया है इस मौके पर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार जी एवं हेड कांस्टेबल बड़े लाल व कॉ विकास कुमार एवं महिला कांस्टेबल 1338 आरती आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






