लक्ष्मण शक्ति, कुंभकर्ण मेघनाद वध लीला का मंचन किया गया
कोंच (जालौन)। अभिमानी रावण के महान बलशाली बेटे मेघनाद और उसके अपरमित बल से भरपूर भाई कुंभकर्ण का दिन सोमवार की रात राम और लक्ष्मण ने संहार करके अभिमानी रावण की शक्ति क्षीण कर दी
नवल किशोर रामलीला समिति के तत्वाधान में बजरिया में चल रहे रामलीला के 67वें महोत्सव में सोमवार की रात लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण मेघनाद बध लीला का मंचन किया गया लक्ष्मण-मेघनाद के बीच हुए घनघोर युद्घ के दौरान मेघनाद वीरघातिनी शक्ति का प्रहार लक्ष्मण के ऊपर कर देता है जिससे वह मूर्छित हो जाते हैं और राम दल में शोक छा जाता है हनुमान संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण की प्राण रक्षा करते हैं और फिर युद्ध शुरू होता है राम ने रावण के भाई कुंभकर्ण और लक्ष्मण ने मेघनाद का बध करके रावण की शक्ति क्षीण कर दी हनुमान की भूमिका अनिल सराफ सुग्रीव चमचू दुबे अंगद लला पटेरिया विभीषण रामूपटेरिया रावण सीताराम नगरिया मेघनाद नैतिक बाजपेई कुंभकर्ण भवानी सेठ सुषेण वैद्य महावीर आचार्य कालनेमी हेमू मंदोदरी सूरज शर्मा जामवंत इंदु तिवारी नल छोटू नायक नील वैभव शुक्ला सुलोचना राजेंद्र बेधड़क मकरी सूरज शर्मा राक्षस दीपक श्रीवास्तव ने निभाई मूर्ति श्रृंगार बंटे रायकवार,अभिनय विभाग पवन खिलाड़ी निभा रहे है रामलीला समिति के अध्यक्ष पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी, मंत्री मनोज पाटकार, अमरेंद्र दुवे, कुक्कू अवस्थी, अखिलेश दुबे,धर्मेंद्र बबेले, अमरेंद्र दुबे,राम चौरसिया,भास्कर सिंह माणिक आदि मंचन में सहयोग कर रहे थे।
What's Your Reaction?