बाबा साहब के संसद में अपमान को लेकर 24 को सड़कों पर उतरेगी बसपा

Dec 22, 2024 - 18:16
Dec 22, 2024 - 18:17
 0  81
बाबा साहब के संसद में अपमान को लेकर 24 को सड़कों पर उतरेगी बसपा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमितशाह द्वारा संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर पर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

उक्त बात की जानकारी देते हुए बसपा जिलाध्यक्ष अतर सिंह पाल ने बताया कि प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए वह अपनी टीम के साथ जनपद के गांवों में सम्पर्क कर रहे है।बसपा जिलाध्यक्ष अतर सिंह पाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है। अब पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है और उन्हें अपने ये शब्द वापस लेने चाहिए और इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए। अन्यथा डा. भीमराव अम्बेडकर अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे वे डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं।उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीम मायावती के निर्देशों का पालन करते हुए बीएसपी जिला यूनिट,समर्थक व कार्यकर्ता 24 दिसम्बर 2024 को केन्द्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक व अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में संवैधानिक व्यवस्था के तहत जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही भारत के राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow