दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा सृष्टि निरंजन नें जिले का नाम किया रोशन

May 15, 2024 - 08:06
 0  141
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा सृष्टि निरंजन नें जिले का नाम किया रोशन

जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई,जालौन। सीबीएसई बोर्ड शिक्षा के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टीवी में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2023-24 परीक्षा फल में बुलंदियों को स्पर्श करते हुए अपना जिले में नाम रोशन किया है। इस सराहनीय कार्य के लिए संस्था संस्थापक निदेशक पूर्व आई.ए.एस अधिकारी शत्रुघन सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीं इस मुकाम तक पहुंचाने योग्य अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते कहा आप लोगों की मेहनत की वजह से दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। मैनेजिंग डायरेक्टर सारविल सिंह ने बताया कि वर्ष 2023-24 की सीबीएसई बोर्ड दसवीं में कुल 92 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें कु.सृष्टि निरंजन ने 97.8 अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पाया। वहीं संकल्प श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिवांग कुलश्रेष्ठ ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि परीक्षा में कुल 92 छात्र शामिल हुए थे जिनमें 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है जिनका कुल प्रतिशत 45 रहा। 7 छात्र ऐसे है जिन्होने कम्प्यूटर विषय में 100 फीसदी अंक प्राप्त किये। जबकि एक छात्र ने गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं एक छात्र ने साइंस में 99 प्रतिशत तथा एक और छात्र ने सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल के प्रिसिंपल त्रिदेव उपाध्याय ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आये अनुभवी अध्यापक, सात प्री बोर्ड तथा इवनिंग क्लासों में तथा सारविल सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर संस्थापक निदेशक शत्रुघन सिंह (पूर्व आईएएस) के कुशल अनुभव व मार्गदर्शन से स्कूल को जनपद का प्रथम जिला टॉपर का गौरव प्राप्त हुआ एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि 45 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तक 10 छात्रों ने 85 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है वहीं गौरतलब है कि शैक्षिक ज्ञान के साथ साथ स्कूल में एक्स्ट्रा एक्टीवी के तहत क्रिकेट, फुटबाल, तैराकी तथा स्वादिष्ट व्यंजन बनाने का हुनर सिखाया जाता है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में अंशिका गौतम ने 91.5 अंक प्राप्त किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow