डॉ. अंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस निकालेगी अंबेडकर सम्मान मार्च
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई, जालौन। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (कोटरा) ने जानकारी दी कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, बुंदेलखंड प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर "अंबेडकर सम्मान मार्च" का आयोजन किया जाएगा।यह मार्च दिनांक 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को सुबह 11 बजे अंबेडकर चौराहे पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू होगा। इसके बाद कांग्रेसजन महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जालौन के माध्यम से सौंपेंगे।बीजेपी पर लगाया संविधान और अंबेडकर के अपमान का आरोप
कांग्रेस ने 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी पर संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर विपक्ष ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन बीजेपी ने इसे ठुकरा दिया।कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने मनुवादी मानसिकता दिखाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान किया और डॉ. अंबेडकर के विचारों को दरकिनार कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह की विवादित टिप्पणी "अंबेडकर-अंबेडकर इतना नाम भगवान का लिया होता तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता" को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी।अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस
कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के अपमान के लिए अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। पार्टी ने कहा कि जब तक गृह मंत्री इस्तीफा नहीं देते, तब तक विरोध जारी रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके दौरान खड़गे को धक्का देने का भी आरोप लगा है।अंबेडकर सम्मान मार्च" में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, फ्रंटल संगठन जैसे युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, अल्पसंख्यक विभाग और विधि प्रकोष्ठ के सदस्य शामिल होंगे।कांग्रेस ने जनता से इस मार्च में शामिल होकर डॉ. अंबेडकर के सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सहयोग करने की अपील की है।
What's Your Reaction?