पानी संरक्षण के लिए पानी की पाठशाला आयोजित कर दिलाई गयी जल शपथ

Dec 23, 2024 - 17:17
 0  76
पानी संरक्षण के लिए पानी की पाठशाला आयोजित कर दिलाई गयी जल शपथ

कोंच (जालौन) राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत शासन के आदेशानुसार दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को बिकास खण्ड कोंच व नदीगांव के प्राथमिक विद्यालयों/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पानी की पाठशाला का आयोजन कर जल शपथ दिलाई गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पानी की पाठशाला के दौरान जल बचाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी से मिलकर पानी बचाने का संकल्प लिया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने है कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को पानी की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में पानी की बचत करेंगे और दूसरों को भी इसके महत्व के बारे में बताते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे और हम सब मिलकर जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाएंगे इस अवसर पर ए डी ओ आई एस बी देवेंद्र निरंजन तकनीकी सहायक राजीव रेजा सचिव सूरजभान पंचायत सहायक आरूसी द्विवेदी रोजगार सेवक रामलला शिवराम सिंह कमला देवी ममता देवी पूनम देवी अखलेश कुमार किशोरी शरण सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow