टप्पेबाजों ने दिखाई हाँथ की सफाई ले उड़े झोला में रखे एक लाख रुपये
कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरसेना निवासी अमित कुमार पुत्र लल्लूराम मटर खरीदने के लिए समय करीब 12 बजे पंजाब नेशनल बैंक गया और वहां पर एक लाख रुपये निकालकर झोले में रख लिए और वहां से लोवर वापिस करने के लिए बाजार गया जहां से लोवर वापिस कर वापिस चन्दकुआँ चौराहे पर स्थित भूतेश्वर मन्दिर के पास मोटर साइकिल खड़ी करके समोसा खाने लगा तभी बैंक से ही पीछा कर रहे दोनों टप्पेबाजों ने बाईक पर टँगे झोला पर हाँथ साफ कर दिया जिसमें मटर के लिए निकाले एक लाख रुपये रखे हुए थे जब अमित ने मोटर साइकिल पर झोला नदारत पाया तो उसके होश उड़ गए और उसने सी सी टी बी फुटेज चौराहा एवं बैंक में जब देखा तो दोनों टप्पेबाज सी सी टी बी फुटेज में दोनो जगह नजर आए उक्त के सम्बंध में अमित ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सी सी टी बी फुटेज देखे जिसमें टप्पेबाज नजर आ रहे है जिस पर पुलिस ने जल्द से जल्द टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?