प्राथमिक शिक्षक संघ ने 8 सूत्रीय ज्ञापन ए बी एस ए को सौंपा

Apr 18, 2024 - 18:12
 0  29
प्राथमिक शिक्षक संघ ने 8 सूत्रीय ज्ञापन ए बी एस ए को सौंपा

कोंच(नदीगांव) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई ने दिन गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र नदीगांव को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हमारा एफ एल एन प्रशिक्षण का भुगतान नहीं हुआ है जबकि अन्य ब्लाकों में भुगतान हो चुका है वहीं बी आर सी कनासी पर जमा किये गए किसी भी प्रपत्र की प्राप्त की रशीद नहीं दी जाती है जिसके कारण एक ही प्रपत्र को कईबार जमा करना पड़ता है वहीं शिक्षिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए माह में दो तिथियां निश्चित की जाएं जिससे समस्याओं का निस्तारण हो सके वहीं महिला शिक्षकों की सी सी एल अवकाश बगैर जायज कारण के निरस्त न किये जायें और लोकसभा निर्वाचन 2024 में विद्यालय में बिजली पानी सफाई आदि की व्यबस्था प्रधानाध्यापक के पत्र पर तत्काल सक्षम अधिकारी से बात करते हुए निस्तारण कराया जाए ऐसी ही तमाम मांगों को लेकर शिक्षिकों ने ज्ञापन के माध्यम से ए बी एस ए से सहानुभूति ब्यौहार के साथ बिचार कर निस्तारण की मांग की इस दौरान अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल मंत्री डॉ हरपाल यादव कोषाध्यक्ष अखलेश व्यास बरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र निरंजन सहित तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow