जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिकास कार्यों का किया उदघाटन

Dec 26, 2024 - 17:29
 0  225
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिकास कार्यों का किया उदघाटन

कोंच (जालौन) जिला पंचायत क्षेत्र दिरावटी के ग्राम पन्यारा सिमिरिया में दिन गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी के मुख्य आतिथ्य में विकास कार्यों के उदघाटन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पन्यारा से ग्राम सिमिरिया तक बनाई गयी सड़क और पन्यारा बस स्टैंड पर लगाई गई हाई मास्क लाइट का उदघाटन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने आम जनता को समर्पित किया इस दौरान उन्होंने जनता से और भी बेहतर सुविधाएं व विकास कार्य किये जाने की बात कही इस अवसर पर प्रलुब्य निरंजन ग्राम प्रधान श्रीकांत पटेल पूर्व प्रधान बॉबी पन्यारा डॉ प्रदीप निरंजन डॉ सरताज अखलेश महेंद्र नरेंद्र जीतेन्द्र सुशील सविता सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का काफिला पड़री के समीप माँ हुलका देवी मंदिर पहुंचा जहां पर जिला पंचायत द्वारा लगाए गए टीन सैट और नव निर्मित बैठक का जिला पंचायत अध्यक्ष ने उदघाटन किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनंद पटेल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद वर्मा सुदेश सुरेंद्र गुड्डू रजन और मन्दिर के महंत अनिल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow