मानव श्रृंखला बनाकर कोंच फ़िल्म फेस्टिवल ने योग के प्रति किया जागरूक

Jun 19, 2023 - 17:32
 0  156
मानव श्रृंखला बनाकर कोंच फ़िल्म फेस्टिवल ने योग के प्रति किया जागरूक

कोंच (जालौन) योग सप्ताह के अंतर्गत कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ने कस्बे के मुख्य तिराहे स्टेट बैंक तिराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर योग के प्रति लोगों को जागरूक किया

स्थानीय एस. आर. पब्लिक स्कूल संयोग मिलन में चल रही निःशुल्क ग्रीष्मकालीन वी वांट टू फ्लाई कार्यशाला के डेढ़ सैकड़ा प्रतिभागी पंक्तिबद्ध संयोग मिलन से रामगंज बाजार, लवली चौराहा होते हुए स्टेट बैंक पहुँचे जंहा पर कार्यशाला प्रशिक्षक लाइबा पलक राठौर अवनी दीक्षित झलक एवं राफिया के संयुक्त नेतृत्व में मानव श्रंखला बनाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर दैनिक जीवन मे योग को अपनाने का आव्हान किया

मानव श्रृंखला बनाने वाली कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से कहा कि योग हमारे लिए बहुत लाभदायक है निरोगी काया रखने में योग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर सकता है

संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के बैनर तले कल 21 जून से नगर की प्रतिभाओं के लिए कथक कार्यशाला प्रारम्भ कर दी जाएगी जिससे नगर की प्रतिभाओं को भी शास्त्रीय नृत्य का ज्ञान हो सके

वी वांट टू फ्लाई कार्यशाला में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने भी पहुचकर बच्चों को शब्द सुमनों के माध्यम से प्रोत्साहित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की कार्यशाला में परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष इंजी राजीव रेजा अध्यक्ष मंयक मोहन गुप्ता कोषाध्यक्ष बलराम डेंगरे आदि ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है बस उस कार्य को करने की ललक में ईमानदारी होनी चाहिए संचालन संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow