पालिका का अलाव चौराहे के लिए नहीं सिर्फ पुलिस के लिए है

Dec 26, 2024 - 17:34
 0  160
पालिका का अलाव चौराहे के लिए नहीं सिर्फ पुलिस के लिए है

कोंच (जालौन) सर्दी से राहत के लिए पालिका परिषद द्वारा चौराहों पर अलाव जलवाने का दावा किया जा रहा है और इन अलावों का निरीक्षण भी आये दिन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह द्वारा किया जाता है फिर ऐसी क्या बजह बनी के दिन गुरुवार को कांशीराम कालौनी के निवासी अलाव जलवाने के लिए एस डी एम की चौखट पर पहुंच गए और पालिका कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कालौनी में जो लकड़ी अलाव के लिए आती है वह केवल पुलिस चौकी पर आती है और चौराहों के लिए लकड़ी नहीं आती है अब यह भी देखना होगा कि पुलिस चौकी पर अलाव तापने कितने लोग जाते हैं ऐसे में कालौनी निवासियों ने एस डी एम से चौराहों पर सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव जलबाने की मांग की है अब हमें भी देखना होगा कि तेज तर्रार एस डी एम कांशीराम कालौनी के अलावों का कब निरीक्षण करती है और पालिका के बेवाक कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी इस दौरान अनुराग शर्मा राजा भैया ढकेली दीपक राजेश कोरी तबस्सुम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow