कमिश्नर -डीएम के समक्ष समाधान दिवस में 45 फरियादियों ने प्रस्तुत की शिकायतें
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं एसपी डॉ ईराज राजा की मौजूदगी तथा नवांगतुक कमिश्नर विमल दुवे की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 45 फरियादियों के द्वारा शिकायते प्रस्तुत की गई। जिसमें 1 प्रार्थना पत्रों को सुनकर के मौके पर निस्तारण कर दिया गया। नवांगतुक कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर पहुंचकर सभी मामलों का निस्तारण करें, इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये।
शनिवार को लखनऊ से चल कर नवांगतुक कमिश्नर विमल दुवे सीधे तहसील कालपी के सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में शामिल हुये। कमिश्नर विमल दुवे,
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के समक्ष जमीन से संम्बंधित सर्वाधिक शिकायते फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने मौजूद अधिकारियो से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता तथा पारदर्शिता रखी जाये। अब्दुल हबीब निवासी मोहल्ला हरीगंज कालपी ने बिजली के गलत बिल दिए जाने की शिकायत की। जमुना प्रसाद निवासी मोहल्ला रावगंज ने बरगद का पेड़ काटने के लेकर शिकायत की। मजहर निवासी काशीराम कॉलोनी में आवास संबंधी मामले की शिकायत दर्ज कराई। जियाउद्दीन निवासी मोहल्ला रावगंज के द्वारा दरगाह की जमीन में बिजली विभाग के द्वारा नाजायज तरीके से खंम्बे लगाए जाने की शिकायत की।
अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार के नेतृत्व में श्रवण कुमार निगम आदि वकीलों ने 8 बिन्दुओं पर शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि तहसील के राजस्व के मुकदमो में परेशान करके नाजायज वसूली की जाती है । जिसे रोका जाये।
तहसील समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनडी शर्मा, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार,अपर जिलाधिकारी नमः गंगे विशाल यादव, तहसीलदार अभिनव तिवारी, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, , पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह, कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, सिरसाकलार, कदौरा, चुर्खी, आटा के थानेदार, भूमि संरक्षण अधिकारी ज्ञान प्रकाश, मंडी समिति कालपी आनंद कुमार गुप्ता, सचिव नितिन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?