उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने ग्राम उकासा में बांटे कम्बल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) शुक्रवार को ग्राम प्रधान तथा क्षेत्रीय लेखपाल की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने ग्राम उकासा में निराश्रित एवं गरीब लोगों को कंबलों का वितरण किया। शीतलहर के मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों को चेहरे खुशी से खिल उठे।
शुक्रवार को ग्राम उकासा में स्थित परिषदीय विद्यालय के परिसर में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में विचार प्रकट करते हुए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा गरीब, निर्बल एवं असहाय व्यक्तियों के लिए तमाम प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कंबलों का उचित तरीके से उपयोग करें जिससे ठंड से बचाव हो सकें। कम्बलों को पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल शिवमंगल पाठक, ग्राम प्रधान तथा सचिव सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






