10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नवविवाहित का उत्पीड़न करने पर 6 के खिलाफ मुकदमा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) 10 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर नवविवाहित का उत्पीड़न करने के मामले में पीड़िता के द्वारा पति सहित आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ कालपी कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया।
उक्त प्रकरण को लेकर वादिनी मोनिका पुत्री मुन्ना बाल्मीकि निवासी मुहल्ला तरीबुल्दा ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थिनी का विवाह 11-2-23 को ब्रजेश पुत्र राम प्रह्लाद निवासी पनकी कानपुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था। प्रार्थिनी को उपहार स्वरूप वरना कार के लिए 13 रुपये नगद, एसी, फर्नीचर, सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान दिया था। प्रार्थिनी को ससुराल में आरोपीगण पति ब्रजेश, ससुर राम प्रह्लाद, सास सुमिता देवी, देवर सर्वेश, देवरानी मनीषा तथा जेठ राजेश प्रार्थिनी को परेशान करके मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। उक्त आरोपी अपने पिता से दस लाख रुपये लेकर आने के लिए दबाब बनाने लगें, समय-समय पर शारीरिक तथा मानसिक उत्पीड़न करने लगें। दिनांक 20-7-24 को प्रार्थिनी ने कालपी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया तथा 27-7-24 को समझौता कराकर प्रार्थिनी को ससुराल भेज दिया गया। इसके वाबजूद भी फिर से 10 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। प्रार्थिनी का पति दिनांक 11-9-24 को कालपी रेलवे स्टेशन में छोड़कर चला गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं 115 (2), 352, 351 (2) तथा दहेज उत्पीड़न की धारा 3/4 के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ममतेश कुमारी के द्वारा की जा रही हैं।
What's Your Reaction?






