बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

Feb 6, 2024 - 18:17
 0  96
बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

अमित गुप्ता

कालपी जालौन 

 कालपी/जालौन विधानसभा कालपी के सेक्टर 26 जोल्हूपुर तथा 35 मटरा की कैडर मीटिंग बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गाँव लुहरगाँव मे सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी के संगठन को मजबूत करने की राजनीति बनाईं गई।

लओहरगआंव में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा के झाऺसी मण्डल प्रभारी म महेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ,भगवती शरण पाॅचाल , हर नरायन पाल, होरी लाल मास्टर, क्रपा शऺकर बौस, विनोद पाल कोषाध्यक्ष, देशराज‌ गोल्डी सोनू अहिरवार, से ०अ० राजेन्द्र गौतम, से०अ० अखिलेश कुमार, महेश जाटव, जनक सिंह, विजय सिंह लमसर, भगवती शरण,दीपक कुमार, व राहुल गौतम. व कई साथी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow