फायर बिग्रेड की एन ओ सी न मिलने से 100 वर्ष पुरानी प्रदर्शनी पर लगा ग्रहण
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन नगर मे लगने वाले ऐतिहासिक पंडित दीन दयाल उपाध्याय एकता विकास प्रदर्शनी एवं मेला पर फायर बिग्रेड की खाऊ कमाऊ नीति से ग्रहण लगने वाला है क्यों की ठेकेदार का आरोप है की विभाग द्वारा एन ओ सी देने के नाम पर सुबिधा शुल्क की मांग की जा रही है जिससे प्रदर्शनी अधर मे लटक गई है |
हैदराबाद नबाब के वशजो को कदौरा में बावनी स्टेट की रियासत मिली थी जो कि बावनी स्टेट के नाम से प्रसिद्ध थी जिसमे उनको हिजहाइनेस की उपाधि भी मिली हुई थी कदौरा नगर क्षेत्र में उसी काल से लगातार प्रति वर्ष मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता रहा है इस मेले की शुरुवात सन 1918 में हुई थी इस वर्ष यह आयोजन अधर में लटका हुआ है फायर बिग्रेड की एन ओ सी के लिए मेला ठेकेदार ने फायर बिग्रेड विभाग में जब फायर एन ओ सी के लिए आवेदन किया तो विभाग ने कागजो में कमी को लेकर एन ओ सी देने से मना कर दिया वही मेले ठेकेदारविनय गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम भ नदे मऊ का कहना है कि मैने सारे कागजो के साथ एन ओ सी के लिए आवेदन किया था किंतु सुविधा शुल्क की मांग को लेकर एन ओ सी को देने से मना कर दिया जिससे आयोजन मे दिक्कत आ रही है
क्या कहते जिम्मेदार
सुविधा शुल्क का आरोप मनगढ़ंत है जब तक कागज पूरे नही होंगे तब तक एन ओ सी नही दी सकती मेले के आयोजन के लिए जो कागजात जरूरी है उनको पूरा करना होगा तभी एन ओ सी दी जाएगी | महेन्द्र सिँह प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी कालपी
इनसेट
कदौरा | नगर में लगने वाली ऐतिहासिक पंडित दीन दयाल उपाध्याय एकता विकास प्रदर्शनी एवं मेला पर नगर पंचायत व स्थानीय पुलिस ने अपनी एन ओ सी दे दी है लेनिक अग्नि शमन विबहग की एन ओ सी न मिलने से प्रदर्शनी का आयोजन अधर में लटका हुआ है
इनसेट
कदौरा | नगर में लगने वाली ऐतिहासिक प्रदर्शनी को देखना के लिए आस पास के आधा सैकड़ा गांवों के वाशिंदे प्रदर्शनी को देखने के लिए आते है जिससे मनोरंजन के साथ साथ खरीददारी भी करते है प्रदर्शनी के अधर में लटकने से उनको वो सब मायूस है
What's Your Reaction?