बालू खदान में विवाद करने पर पट्टेधारक सहित 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) यमुना नदी के किनारे तरीबुल्दा बालू खदान में विवाद को लेकर साझेदार द्वारा पट्टेधारक सहित 3 नामजद लोगो के खिलाफ कालपी कोतवाली में मारपीट, धोखाधड़ी व धन हड़पने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त प्रकरण को लेकर वादी विकास पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय निवासी नोएडा गौतमबुद्ध नगर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तरीबुल्दा बालू खदान के पट्टेधारक आरोपियों आसिफ इकबाल निवासी लखनऊ, मोहम्मद जावेद तथा रविंद्र सिंह तथा अज्ञात लोगों ने छल पूर्वक5 लाख रुपये धन ले लिया तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी हैं। आरोपियों ने छल पूर्वक खनन नियमावली के विरुद्ध बिक्री का अधिकार प्राप्त किया। आरोपीगण 24-10-24 को खदान में पहुँचे तथा स्टॉफ को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक रमाकांत के द्वारा की जा रही हैं।
What's Your Reaction?






