नवनिर्मित आधुनिक सोलर पानी टंकी का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण

Jan 1, 2025 - 07:05
 0  80
नवनिर्मित आधुनिक सोलर पानी टंकी का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन मंगलवार को स्थानीय नगर के मोहल्ला रामगंज में तहसील स्टेशन रोड में नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा नवनिर्मित आधुनिक सोलर पानी की टंकी का पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा लोकार्पण किया गया। पानी की टंकी शुरू हो जाने के प्रांत मोहल्ला वासियों ने खुशी जताई है।

विदित हो कि कालपी के मुख्य बाजार से तहसील - स्टेशन रोड के लिये नागरिकों का आना-जाना बराबर रहता है। इस व्यस्त सड़क में पेयजल की सुविधा नहीं थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा आधुनिक सोलर पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। इसी स्थान पर बोरिंग भी कराई गई। टंकी में चार टोटियां लगी हुई है। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि जिन- जिन स्थानों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। ऐसे स्थानों को चिन्हित करके पानी की आधुनिक टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 25 से अधिक वार्डों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया जा चुका है। इस व्यवस्था से मोहल्ले में पानी की समस्या भी समाप्त होती जा रही है। तथा राहगीरों को शुद्ध एवं शीतल जल भी जगह-जगह उपलब्ध होने लगेगा। इस अवसर पर शरद तिवारी,सभासद प्रतिनिधि विवेक कुमार, सभासद निजाम खान, अमरीश अग्रवाल, रियाजुल अंसारी समेत गणमान्य नागरिक तथा मोहल्ला वासी मौजूद रहे।

 फोटो - आधुनिक पानी की टंकी का लोकार्पण करते पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow