नायब तहसीलदार ने गौशाला तथा अलाव का लिया जायजा

Jan 1, 2025 - 07:08
 0  90
नायब तहसीलदार ने गौशाला तथा अलाव का लिया जायजा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर गौशालाओं तथा अलाव की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। 

एवं जिम्मेदारों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिये निर्देश दिए। 

विदित हो कि मंगलवार को क्षेत्रीय लेखपाल जयवीर सिंह बघेल के साथ नायब तहसीलदार ने कदौरा स्थिति कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। ‌उन्होंने गौशाला में हरा चारा ,भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद 265 गौवंशो की गणना करके अभिलेख से मिलान किया।पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। नायब तहसीलदार ने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। टंकी को रोज साफ करके शुद्ध पानी भरा जाये। नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने घूम-घूम कर अलाव की व्यवस्था देखी कर कर्मचारियों को निर्देश दिया 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow