अनियंत्रित बाइक टकराई बिजली के खंभे से, एक की मौत एक घायल

Jan 2, 2025 - 18:21
 0  221
अनियंत्रित बाइक टकराई बिजली के खंभे से, एक की मौत एक घायल

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन बबीना मुहारी मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर विजली के खम्बे से जा टकराई उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया जिसे पुलिस ने सी एच सी में भर्ती करवाया पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल सुबह गुलौली निवासी दो युवक अपने निजी काम से कदौरा गए थे और अपना काम कर के घर वापस लौट रहे थे जैसे ही दोनों युवक अलीपुर मोड़ के नजदीक पहुचे तभी मोड़ पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक बिजली के खम्बे से जा टकराई उसमें सवार अयान पुत्र जाहिम्म बेग उम्र 17 वर्ष तथा अतरुल रहमान पुत्र कलीम उम्र 20 वर्ष निवासी गुलौली थाना कालपी सड़क पर गिर गए जिससे अयान के सर में खम्बा टकराने उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा अतरुल रहमान घायल हो गया दोनों युवक हेलमेट नही लगाए थे सुबह निकल रहे ग्रामीणों ने पुलिस सहित एम्बुलेंस को सूचित किया पुलिस के पहुचने के पहले ही उक्त मृतक के परिजन अपने निजी बाहन से उसे गाँव ले गए तथा घायल को पुलिस ने सी एच सी में भर्ती करवाया जहाँ पर उक्त घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है वही इस विषय मे थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है अनियंत्रित बाइक कोहरे के कारण तथा सड़क पर तीब्र मोड़ था वही पर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से मोटरसाइकिल टकराई थी जिसमे सवार एक युवक की मौके पर मौत हुई है तथा एक घायल हुआ था जिसे सी एच सी में भर्ती करवाया गया है वही घटना स्थल कदौरा थाना क्षेत्र में है तथा मृतक और घायल निवासी गुलौली के है जो कालपी कोतवाली क्षेत्र में पड़ता है पंचनामा भर दिया गया है लेकिन मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार नही है खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow